
डोडा-पोस्त जब्त करने का मामला
जोधपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । ओसियां क्षेत्र में डोडा पोस्त जब्त करने के एक मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच पूरी होने व ओसियां वृताधिकारी जब्बरसिंह चारण पर लगे आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने उन्हें पदस्थापन की प्रतीक्षा में (एपीओ) कर दिया है।
चारण के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई थी। इसमें स्थानीय वृताधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। मामले की शुरुआत तब हुई जब एक व्यक्ति ने ओसियां थाना क्षेत्र में डोडा पोस्त जब्त के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। व्यक्ति ने दावा किया था कि जब्बरसिंह चारण ने मामले में साक्ष्य छिपाने और आरोपित पक्ष से रिश्वत लेकर नरमी बरतने का प्रयास किया। इस शिकायत पर जोधपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एएसपी को गहन जांच के आदेश दिए थे। जांच टीम ने मामले की गहराई से पड़ताल की, जिसमें जब्त मादक पदार्थ की मात्रा, प्रक्रिया और संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन शामिल था। जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई की। जब्बरसिंह चारण को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पद से हटाने और पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश
