नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में किसी बात पर आपस में ही भिड़ गए। इस घटना को लेकर की गयी शिकायत के बाद राज्य की मुख्य सचिव ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
शिकायत के मुताबिक, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ओएसडी और रेजिडेंट कमिश्नर मोहन कुमार उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के ओएसडी एच. अंजनेय पर चिल्लाए और सबके सामने धमकाया। इसके बाद अंजनेय ने रेजिडेंट कमिश्नर और राज्य के मुख्य सचिव को शिकायत पत्र भेजा है। राज्य की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
