HimachalPradesh

धर्मशाला महाविद्यालय में ओएसए 23 सितंबर को करेगी रेड रिबन डे का आयोजन

धर्मशाला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला का पुरातन छात्र संघ (ओएसए) द्वारा 23 सितम्बर को महाविद्यालय परिसर स्थित प्रयास भवन में रेड रिबन डे का आयोजन किया जाएगा। ओएसए के अध्यक्ष संजीव गांधी ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय एवं ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर के लिए अभी तक 50 से अधिक छात्र एवं पुरातन छात्र रक्तदान हेतु पंजीकरण करवा चुके हैं। अगले दो दिनों में और भी दानदाता पंजीकृत होने की संभावना है।

उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे 23 सितम्बर को रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर रक्त का दान करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रतन होंगे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top