
धर्मशाला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुरातन छात्र संघ (ओएसए) ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला तथा जोनल अस्पताल के सहयोग से प्रयास भवन में रक्तदान शिविर काआयोजन किया। इस शिविर में कुल 98 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें 40 महिलाएं तथा 58 पुरुष शामिल रहे। इस मौके पर बतौर
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रतन ने छात्रों को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे और मादक पदार्थों से दूर रहकर समाजोपयोगी कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि वही देश का भविष्य है।
रक्तदाताओं में प्राध्यापक डॉ. पर्वेश गिल, डॉ. मोनिका मक्कर एवं डॉ. हर्ष दीपिका दत्ता के साथ-साथ ओएसए, रेड रिबन क्लब, रोवर्स एवं रेंजर्स, एनएसएस तथा पर्यटन एवं यात्रा विभाग के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
शिविर का संचालन जोनल अस्पताल की टीम ने डॉ. नंदिता कटोच के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख प्राध्यापक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया, प्रो. रजनीश देव, प्रो. संजय जसरोटिया, डॉ. वी.एस. वत्स, डॉ. पर्वेश गिल, डॉ. मोनिका शर्मा, प्रो. आशीष रंजन, डॉ. मोनिका मक्कर, प्रो. पूजा देव, डॉ. नीरज कौशल, गोविन्द सिंह, डॉ. हर्ष दीपिका दत्ता, डॉ. गौरव महाजन, निशेष कुमार, डॉ. स्वरनलता शर्मा, डॉ. पल्लवी शर्मा, सुमिता, ऋषभ तथा डॉ. दीपिका ठाकुर मौजूद रहे।
वहीं ओएसए अध्यक्ष संजीव गांधी ने रक्तदाताओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि प्रतिभागियों की अधिक संख्या को देखते हुए शीघ्र ही एक और रक्तदान शिविर आयोजित किया जा सकता है, ताकि आज जो रक्तदान नहीं कर पाए, उन्हें आगे अवसर मिल सके। अन्य ओएसए सदस्य विजय जैकारिया, अजय ललहाल, सरला परमार, नीरू सूद, अश्वनी कौल, सुखविंदर सिंह (मित्तू), डॉ. एन.एन. शर्मा, द्वारका शर्मा एवं संजीव जसवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
