जम्मू, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय जम्मू, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आज भारत–पाकिस्तान सीमावर्ती गाँव हक्कल, आर.एस. पुरा, जिला जम्मू में ग्रामोद्योग समन्वय जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्य कार्यालय, जम्मू, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, भारत सरकार के अधिकारियों ने ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामवासियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी और बताया कि यह आयोजन ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से किया जा रहा है I
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
