Bihar

लोड स्थिरीकरण एवं सुरक्षित रेक संचालन विषय पर सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेल परिचालन की सुरक्षा और दक्षता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लोड स्थिरीकरण एवं सुरक्षित संचालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का नेतृत्व प्रवीण कुमार क्षेत्रीय अधिकारी तथा उत्पल शर्मा स्टेशन निदेशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक, प्रमुख यार्ड मास्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कोचिंग एवं वैगन), जीबीआई भागलपुर, ट्रेन मैनेजर काउंसलर सहित बड़ी संख्या में स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर, पॉइंट्समैन एवं अन्य रेलवे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संगोष्ठी का उद्देश्य मालगाड़ियों के लोड स्थिरीकरण एवं सुरक्षित संचालन से संबंधित कार्यप्रणालियों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना एवं स्टाफ को अद्यतन सुरक्षा मानकों से परिचित कराना था।

प्रतिभागियों को लोडिंग के दौरान तिरपाल से ढकी रेको की सुरक्षा, लोड शिफ्टिंग के जोखिम तथा ब्रेकिंग प्रणाली के उचित उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।‌ इस अवसर पर यार्ड में एक व्यावहारिक सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कोचिंग एवं वैगन) किशलय कुमार ने विभिन्न प्रकार के कोचों एवं वैगनों में ब्रेक एप्लिकेशन एवं हैंड ब्रेक संचालन की विधियों का सजीव प्रदर्शन एवं विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की। यह फील्ड डेमो कर्मचारियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ और उनकी व्यावहारिक समझ को और भी बेहतर बनाया। यह संगोष्ठी मालदा मंडल द्वारा सुरक्षा और संचालन दक्षता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए निरंतर कर्मचारी प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों के प्रति की गई प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top