
पूर्वी चंपारण,06 अगस्त (Udaipur Kiran) ।उप विकास आयुक्त डा.प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में बुधवार मोतिहारी जिला परिषद् सभागार में जिले के सभी ग्राम पंचायतों के मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक को मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में और अधिक पारदर्शिता एवं वैज्ञानिकता लागू करने के दृष्टिकोण से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
किसी भी योजना का जियो लोकेशन का योजना क्रियान्वयन के क्रम में तीन बार जियो टैगिंग करना एवं जियो फेंसिंग के माध्यम से योजना के दोहरीकरण को रोकना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पंचायत रोजगार सेवकों को जियो मनरेगा ऐप के रियल टाईम इस्तेमाल के साथ हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण दिया गया।
सत्र के अंतिम चरण में मनरेगा योजना में एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति, आवास योजना में मनरेगा से मजदूरी भुगतान हेतु मस्टर रॉल निर्गत होने की स्थिति, मजदूरी के रिजेक्टेड ट्रॉजेक्शन के साथ वृक्षारोपण योजना एवं कार्य पूर्णता की समीक्षा के साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जल-जीवन-हरियाली एवं जल शक्ति अभियान अन्तर्गत जिले में क्रियान्वित योजनाओं का पोर्टल पर डाटा इन्ट्री में तेजी लाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये गये। प्रशिक्षण के समीक्षा सत्र के दौरान निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनेरगा के साथ सभी कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
