Uttrakhand

बौद्धिक संपदा अधिकार पर गुरुकुल में व्याख्यान का आयोजन

व्याख्यान के दौरान मंचासीन अतिथि

हरिद्वार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । वनस्पति और सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग, गुरुकुल कांगड़ी सम-विश्वविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार पर एक आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार और श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन की गतिविधि के तहत आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएसयू विश्वविद्यालय ऋषिकेश के प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने एक व्याख्यान दिया। आमंत्रित व्याख्यान में शोध नवाचार और रचनात्मक विचारों के संरक्षण में आईपीआर के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रो. ढींगरा ने व्यावहारिक उदाहरणों के साथ प्रतिभागियों को शामिल किया और बताया कि कैसे आईपीआर अकादमिक और औद्योगिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आमंत्रित व्याख्यान में बड़ी संख्या में छात्रों और शोधार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मुकेश कुमार विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान और सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग ने व्याख्यान के बारे में परिचय दिया।

इस अवसर पर अन्य विभागीय सदस्यों डॉ संदीप कुमार, डॉ. विनीत कुमार विश्नोई और डॉ. वरिंदर विर्क और प्रोफेसर राकेश रायल, प्राणी विज्ञान एवं पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष, श्रीगुरुरामराय विश्वविद्यालय, देहरादून उपस्थित थे। प्रोफेसर मुकेश कुमार ने छात्रों और शोधकर्ताओं के बीच ज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में इस तरह के और अधिक जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर शोधार्थी शुभम, राकेश, हिमालय, स्वाति व आराधना आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top