Uttar Pradesh

जनपद स्तरीय इंस्पायर मानक योजना के तहत नवोन्मेष प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन

प्रदर्शनी में बच्चों से बात करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह
प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह बच्चों को संबोधित करते हुए

जौनपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को जनपद स्तरीय इंस्पायर मानक योजना के तहत नवोन्मेष प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जौनपुर और भदोही जनपदों के 131 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में से 12 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया।

जौनपुर से दीपिका मौर्य, मयंक मिश्रा, दिव्यांश सिंह, श्रेयांश अग्रहरि, स्नेहा गुप्ता, कुमकुम सरोज और प्रिंस कुमार शुक्ला चयनित हुए। भदोही से विपिन कुमार मौर्य, सागर चौहान, कृष्ण यादव, मुस्कान बानो और अमन गौतम का चयन हुआ। जूनियर वर्ग में कुमकुम सरोज ने प्रथम, मुस्कान बानो ने द्वितीय और अमन गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रिंस कुमार शुक्ल प्रथम, श्रेयांश अग्रहरी द्वितीय और कृष्णा यादव तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम स्थान को 4000 रुपये, द्वितीय को 3000 रुपये, तृतीय को 2000 रुपये और सांत्वना पुरस्कार के लिए 500 रुपये की राशि दी गई।

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एडी बेसिक वाराणसी मंडल उमेश शुक्ला और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल मौजूद रहे।प्रदर्शनी में छात्रों ने स्टिक कम चेयर, इलेक्ट्रिक रोलिंग बोर्ड, स्मार्ट फायर रोबोट, ऑटोमेटिक वेस्ट सेग्रीगेशन मशीन और सोलर फर्टिलाइज़र स्प्रेइंग मशीन जैसे नवाचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में इंस्पायर मानक योजना के विशेषज्ञ और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top