
जयपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं आर एच हेल्थ केयर सिमुलेशन सेंटर के तत्वावधान में रविवार को एंटीनेटल केयर एवं प्रसव दक्षता पर सिमुलेशन बेस्ड वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेशनल हेल्थ मिशन की अतिरिक्त मिशन निदेशक डॉ शुभमंगला (आई ए एस ) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक प्रेरणादायक वर्कशॉप है यदि प्रदेश में नर्सिंग कार्मिकों के द्वारा इस प्रकार की दक्षता प्रशिक्षण लिए जाए तो मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने ऐसे प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए सिमुलेशन केंद्र की आधुनिक प्रशिक्षणों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में मातृ मृत्यु दर एक चिंता का विषय है जिस काम करने के लिए इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए।
नर्सिंग शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज एवं सिमुलेशन सेंटर के निदेशक डॉ राहुल शर्मा ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि मास्ट्री इन इन एंटीनेटल केयर टू लेबर एक्सीलेंस विषय पर इस वर्कशाप के एक्सपर्ट प्रशिक्षक गवर्नमेंट कॉलेज आफ नर्सिंग कोटा के प्राचार्य डॉक्टर सी पी मीना, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जयपुर की वरिष्ठ नर्सिंग फैकेल्टी सुनीता के एस, नर्सिंग के वरिष्ठ नेता महिपाल चौधरी, सिमुलेशन प्रशिक्षक डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा रही। जिन्होंने प्रसव पूर्व एब्डोमिनल एग्जामिनेशन, पार्टोग्राफ, प्रसव की द्वितीय एवं तृतीय चरण का सक्रिय प्रबंधन एवं सम्मान पूर्वक प्रसव सेवाएं विषयों पर सिमुलेशन बेस्ड प्रशिक्षण प्रदान किया। एवं प्रशिक्षण के द्वारा प्रसव पूर्व सेवाओं के साथ प्रसव के दौरान नर्सिंग कार्मिकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस वर्कशॉप को राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के पर्यवेक्षक जावेद अख्तर नकवी एवं ओमप्रकाश मेघवाल की रिपोर्ट के आधार पर पांच क्रेडिट आवर्स प्रदान किए गए।वर्क शॉप के दौरान ऑनलाइन प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किया गया एवं सबसे पहले सही उत्तर देने वाले बीस प्रतिभागियों को पांच सो रूपये का पुरस्कार फोन पे के माध्यम से दिया गया।
कार्यक्रम के आयोजक बलराज शर्मा ने बताया कि यह वर्कशॉप मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक, व्यावहारिक और बदलावकारी पहल साबित होगी जो आने वाले समय में राजस्थान में मेटरनल हेल्थ आउटकम्स को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी।
इस कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के प्राचार्य के साथ हजारों नर्सिंग शिक्षको, अनुभवी नर्सिंग कार्मिको एवं नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran)
