जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भुंतर के एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड पूंछ में शम लाल हॉकी क्लब और पावर हाउस हॉकी क्लब द्वारा हॉकी जेएंडके के तत्वावधान में और युवा सेवा एवं खेल विभाग एवं जिला खेल परिषद पूंछ के सहयोग से प्रदर्शनात्मक हॉकी मैच आयोजित किए गए। पीएचएचसी, केआईएचसी, एसएलएच और पीएमडीपी की टीमों ने इस रोमांचक मुकाबले में हिस्सा लिया। लड़कों की श्रेणी में शम लाल हॉकी क्लब ने केआईएचसी और पीएमडीपी को 2-1 से हराया, जबकि केआईएचसी लड़कियों की टीम ने 1-0 के गोल से जीत दर्ज की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल शर्मा एएसपी पूंछ थे, जबकि , एडवोकेट संजीव शर्मा (हॉकी जेएंडके के उपाध्यक्ष) और नरजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पीएचएचसी पूंछ के अध्यक्ष संजीव कुमार ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद जी के हॉकी क्षेत्र में योगदान और समर्पण के बारे में जानकारी दी और इसी तरह की मेहनत और समर्पण की प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुकाबलों का तकनीकी निरीक्षण पवन कुमार और मुकेश कुमार ने किया। विजय कुमार ने मुख्य समारोह का संचालन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
