
अररिया, 11 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
बुनियाद केंद्र, सक्षम, समाज कल्याण विभाग एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को फारबिसगंज के खैरखां वृद्धजन कल्याण केंद्र परिसर में चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से वृद्धजनों की दृष्टि सुधार एवं उनका जीवन स्तर बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कुल 44 लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन बुनियाद केंद्र, जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ने किया। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों की सेवा समाज के प्रति हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए भी धन्यवाद दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
