Jammu & Kashmir

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वंचित बच्चों के पुनर्वास के लिए आधार शिविर का आयोजन किया

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वंचित बच्चों के पुनर्वास के लिए आधार शिविर का आयोजन किया

जम्मू, 18 जून (Udaipur Kiran) । संवेदना सोसाइटी के अध्यक्ष केशव चोपड़ा ने झुग्गी झोपड़ी (झुग्गी) क्षेत्रों में रहने वाले वंचित बच्चों के लिए आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति जम्मू शगुन मनचंदा के कार्यालय में किया गया और इसका आयोजन आधार सेवा केंद्र जम्मू के सहयोग से किया गया। इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य इन वंचित बच्चों को आधार कार्ड प्रदान करके उनके उचित पुनर्वास की सुविधा प्रदान करना है। यह महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज विभिन्न आवश्यक सेवाओं और अवसरों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्कूल न जाने वाले बच्चों की पहचान की जाए और बाद में उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूलों में नामांकित किया जाए, जिससे उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो।

शिविर में बोलते हुए शगुन मनचंदा ने हाशिए पर पड़े बच्चों को मुख्यधारा में लाने और उन्हें शिक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों तक पहुँच प्रदान करने में इस तरह की पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन बच्चों के लिए एक ही स्थान पर शिविर आयोजित करने के लिए संवेदना टीम के प्रयासों की भी सराहना की, ताकि उन्हें आधार की सेवाएँ प्राप्त करने के लिए इस भीषण गर्मी में बाहर न जाना पड़े। केशव चोपड़ा ने बोलते हुए इस तरह की पहल के गहन प्रभाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चे को, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो, पहचान और शिक्षा के मौलिक अधिकार तक पहुँच मिले। आधार कार्ड इन बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा से लेकर औपचारिक स्कूली शिक्षा तक के कई अवसरों को खोलने की दिशा में पहला कदम है।

चोपड़ा ने आगे कहा, हमारा मानना है कि इन बच्चों को औपचारिक शिक्षा प्रणाली के दायरे में लाकर हम उन्हें न केवल ज्ञान प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उन्हें गरीबी के चक्र को तोड़ने और अपने और अपने परिवार के लिए एक स्थायी भविष्य बनाने के लिए सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शिविर उनकी भलाई और उत्थान के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। शिविर के दौरान पीर मुबस्सिर शाह परिचालन प्रबंधक आधार सेवा केंद्र, सुनील चौधरी, खुशबू कापटे, सोनाली राणा, मीनाक्षी थल, तरनजीत कौर, ऑपरेटर राहुल कुमार, अंजू, मनोज टंडन, सौरव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विकास कुमार और अन्य भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top