Bihar

कोशी स्नातक चुनाव को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

अररिया फोटो:स्नातक निर्वाचन को।लेकर प्रशिक्षण

अररिया 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

कोशी स्नातक निर्वाचक नामावली की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार रविवार को जिला स्तर पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार उपस्थित थे।प्रशिक्षण में फॉर्म 18 में आवेदन पत्र प्राप्त करने, जांच करने तथा अनुवर्ती कार्रवाई की समयबद्ध एवं नियमानुसार प्रक्रिया पर विशेष रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर अविनाश कृष्ण ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन नामावली की तैयारी कार्य को पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करना था।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top