
धर्मशाला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सोमवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में मल्टीसेक्टोरल कन्वर्जेंस मीटिंग का आयोजन उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में किया गया। उपायुक्त ने इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक जिला कांगड़ा में कुल 3,42,682 उच्च जोखिम आबादी की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 3,14,538 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग की जा चुकी है। साथ ही 1,48,524 व्यक्तियों की जांच एक्स-रे के माध्यम से की गई है, जो कि एक सराहनीय उपलब्धि है। जिले में अब तक 18 हजार से अधिक पोषण किट निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों को वितरित की जा चुकी हैं, जो कुल पोषण सहायता के लिए सहमति प्रदान किए गए टीबी मरीजों का 97 प्रतिशत है। इ
सके अलावा, जिले में 11 हजार 892 माय भारत वालंटियर्स युवाओं ने स्वयं को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत किया है। इस प्रकार कुल निक्षय मित्रों की संख्या 16,052 हो गई है। ये सभी निक्षय मित्र टीबी से ग्रसित लोगों को मनोसामाजिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं, ताकि वे अपने आप को अकेला महसूस न करें और अपना उपचार पूर्ण रूप से कर सकें। साथ ही 662 स्वयं सहायता समूह भी इस अभियान से जुड़कर समुदाय में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
