Jharkhand

महिला सशक्तिकरण पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

छात्रों को सम्‍मानि‍त करते मुख्‍य अतिथ‍ि समेत अन्‍य शिक्षकगण

रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा और जागृति महिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कन्या पाठशाला स्कूल, डोरंडा में महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में आरती तिर्की प्रथम, लक्ष्मी कुमारी जायसवाल द्वितीय और दीपांजलि कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता हुई। वहीं चित्रकला में मालती मुर्मू प्रथम, नवऋण शब्बा द्वितीय और रीभा कुमारी तृतीय विजेता रहीं।

प्रतियोगि‍ता में शामिल बच्‍चों को सर्टिफकेट देकर सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा ने कहा कि महिलाएं खूद इतना शक्तिशाली बनें ताकि अपने अधिकार के लिए उन्हें आवाज उठाना न पड़े। महिलाओं के हक और अधिकार खुद चलकर उनके पास आए। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में विद्या की देवी मां सरस्वती, धन की देवी मां लक्ष्मी और शक्ति की देवी मां दुर्गा पूरी दुनिया को देने वाली हैं। नई पीढ़ी को इसी तर्ज पर शक्तिशाली बनने के लिए प्रेरणा लेकर स्‍वालंबी बनना होगा।

मौके पर मंच के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात पर जोर दिया।

मंच के सचिव राघव शारदा ने बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया।

कार्यक्रम में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व मंच के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया, सचिव राघव शारदा, महिला शाखा की अध्यक्ष प्रमिला सराफ, सचिव खुशबू शारदा सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top