पश्चिम चम्पारण,17जून (हि.स. )। बिहार सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए मौसम के अनुसार अनाजों की अधिप्राप्ति की जाती है। इसी क्रम में विगत 15 जून तक धान अधिप्राप्ति की तिथि निर्धारित थी। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा समीक्षा करने के दौरान पाया गया कि अभी भी कई एक संख्या में पैक्स के द्वारा धान अधिप्राप्ति करने के उपरांत सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गयी है।
इसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने जिला के सभी अनुमंडलों के सबसे बड़े डिफॉल्टर यथा बगहा अनुमंडल के बैराटी बरिअरवा पैक्स, बेतिया सदर अनुमंडल के रतनमाला पैक्स एवं नरकटियागंज अनुमंडल के बरवा पैक्स का निरीक्षण संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से कराया गया। जांचोपरांत अनुमंडल पदाधिकारी ने उक्त पैक्सों के विरूद्ध अनियमितता संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
प्रतिवेदनों पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने 17 जून की संध्या तक इन डिफॉल्टर पैक्सों के अध्यक्षों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि यह निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी पैक्सों का स्वयं से भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
