Uttar Pradesh

हजारों विद्यालयों को बंद करने के आदेश को निरस्त किया जाए : सर्वेश कुमार शर्मा

एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त को  ज्ञापन देते उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जाने को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा तथा मंत्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उप्र को संबोधित ज्ञापन बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त को सौंपा गया। सर्वेश कुमार शर्मा ने कहा कि हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद करने का आदेश अविलंब निरस्त किया जाए।

सर्वेश कुमार शर्मा ने आगे कहा कि प्राथमिक में 100 से कम व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 150 से कम छात्र संख्या पर विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन कर अध्यापकों को सरप्लस किया जा रहा है। लोकतंत्र में इस प्रकार विधालयों को बंद करके नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोइया की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय लिए जा रहें हैं। उपरोक्त के विरोध में प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सर प्लस घोषित करते हुए तथा रसोइयों को नौकरी विहीन करने संबंधी उ.प्र.शासन के आदेश को निरस्त करें।

इस अवसर पर जिला कार्यसमिति मुरादाबाद से डॉ नीरज शर्मा, डॉ कपिल सिरोही, संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, सुमित कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, अनिल कुमार, शिल्पी, रेनू, विनीत गुप्ता, हिमांशु वर्णवाल, मनोज त्यागी, सुनील कुमार, दुष्यंत कुमार, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, देश बन्धु, रामगुलाम रोहित त्यागी, राधे श्याम, सत्य प्रकाश, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, कपिल कुमार, राजीव कुमार, हेम सिंह, विपेन्द्र कुमार, नकुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top