Uttar Pradesh

उरई कोतवाली पुलिस ने दिखाई तत्परता, गुम हुआ लाखों का सामान बरामद कर लौटाया

समान वापस करते पुलिसकर्मी

जालौन, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली पुलिस ने रविवार को जमकर सुर्खियां बटोरीं, इस बार पुलिस सवालिया निशानों को लेकर नहीं बल्कि अच्छे काम को लेकर सुर्खियों में थी। रविवार को दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोगों के गुम हुए लाखों का सामान बरामद कर उन्हें कोतवाली बुलाकर वापस लौटाया। पुलिस की त्वरित कार्यप्रणाली की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है। जहां रविवार की सुबह मुहल्ला रामनगर निवासी नितेन्द्र कुमार ने उरई कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह बडोदरा अपनी बहन को लेने गया था। जहां से दोनो भाई बहन ट्रेन से उरई स्टेशन पहुंचे, इसके बाद वह ई रिक्शे से अपने घर रामनगर पहुंच गए। घर पहुंचने पर बहन ने बताया कि उसका हैंड पर्स रिक्से में ही छूट गया। जिसमें मोबाइल व कैश रखा था। इसकी शिकायत नितेन्द्र ने पुलिस से की।

दूसरा मामला लेकर अजित राजपूत निवासी गणेशगंज बजरिया का है। जिन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि सुबह उनकी मां मंदिर जा रहीं थीं। इसी दौरान रास्ते में इनका आईफोन कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये गिर गया। दोनो ही मामले डिप्टीगंज चौकी में तैनात एसआई विपिन यादव के पास पहुंचे। जिन्हें गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल काम करना शुरू कर दिया। पहले मामले में उन्होंने ई-रिक्शा चालक को ट्रैक किया। जिसके बाद वह उसकी तलाश करते हुए मुहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी रिक्शा चालक सोनू के घर पहुंचे। जहां रिक्शा चालक घर पर ही मिला। जिससे बैग बरामद किया गया तो उसमें सभी समाना सुरक्षित मिला। इसी प्रकार गुम हुए मोबाइल को लेकर उन्होंने मौके पर जाकर सीसीटीवी चैक किये। जहां एक बाइक सवार मोबाइल उठाते हुए दिखाई दिया। जिसको ट्रैक करते हुए उन्होंने बाइक सवार से सम्पर्क किया। तो उसने मोबाइल मिलने की बात कबूल की और कोतवाली आकर मोबाइल लौटा दिया। बरामद हुए दोनों समान को पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।पुलिस की इस कार्यप्रणाली की लोगों ने खूब सराहना की। वहीं जिन लोगों को यह सामान मिला था। उन्होंने भी ईमानदारी दिखाते हुए सामान में कोई छेड़छाड़ नहीं की और जिस अवस्था मे उन्हें सामान मिला था। ठीक वैसे ही उन्होंने पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top