
उरई, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद उरई में खाद की समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने सामूहिक प्रेसवार्ता की है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि जिले में खाद का पर्याप्त भंडार है और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसानों की सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
डीएम ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कृषि विभाग के 69,389 मेट्रिक टन खाद का भंडार मौजूद है, जिसमें डीएपी और फॉस्फेट जैसे प्रमुख उर्वरक शामिल हैं। उन्होंने कहा, किसानों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और हर किसान को उसकी आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ सरकारी गोदाम ही नहीं, बल्कि निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास भी खाद का संचित भंडारण है। विभाग के इन सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे किसानों को उचित और निर्धारित मूल्य पर ही खाद की बिक्री करें। साथ ही, यह भी हिदायत दी गई है कि खाद की बिक्री के दौरान वजन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और खाद की बिक्री केवल वास्तविक किसानों को ही की जानी चाहिए।
डीएम ने बताया कि खाद की उपलब्धता को लेकर उसके वितरण पर नजर रखने के लिए एक विशेष निगरानी दल बनाया गया है। किसानों की किसी भी तरह की समस्या के त्वरित निवारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। किसान इन कंट्रोल रूम पर फोन करके अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। खाद की बिक्री के दौर हो रही किसी भी तरह की अनियमितता, जैसे कालाबाजारी या मिलावट की स्थिति में तत्काल कार्रवाई के लिए एक अलग दल गठित किया गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें।—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
