Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू में विकल्प और एनएसएस ने चलाया शिक्षा जागरूकता अभियान

एसएमवीडीयू में विकल्प और एनएसएस ने चलाया शिक्षा जागरूकता अभियान

जम्मू, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में छात्र-नेतृत्व वाली पहल विकल्प ने एनएसएस-एसएमवीडीयू के सहयोग से एक व्यापक जनसंपर्क अभियान आयोजित किया, जिसका उद्देश्य ग्रीष्मावकाश के बाद विकल्प के पुनःआरंभ की जानकारी स्थानीय समुदाय तक पहुँचाना था। यह पहल वंचित बच्चों को उपलब्ध शैक्षिक अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित की गई। अभियान में कुल 13 स्वयंसेवक शामिल हुए जिनमें 12 विकल्प के और एक एनएसएस के थे। सुबह 9:30 बजे मेडिकल एड सेंटर से शुरू होकर स्वयंसेवक छह समूहों में बंटकर विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में घर-घर पहुँचे। उन्होंने निवासियों से बातचीत कर शिक्षा के महत्व और विकल्प की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान कोटला से लेकर नजदीकी कॉलोनियों तक के बच्चों और अभिभावकों ने अभियान का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और कई ने बच्चों को नामांकित कराने में रुचि दिखाई।

स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर और नारायणा अस्पताल में निर्माण स्थलों पर जाकर श्रमिक परिवारों से भी संवाद किया। दोपहर 1 बजे सभी समूह पुनः इकट्ठे हुए और अभियान का समापन हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा प्रतिभागियों को जलपान उपलब्ध कराया गया। ‘विकल्प’ ने एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार और NSS कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव कुमार का प्रशासनिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top