-विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से हाेगा शुरू-सदन में उठेंगे सड़क मरम्मत, फिरौती मांगने और जलभराव के मुद्दे
चंडीगढ़, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को पुलिस भर्तियों में देरी, सड़कों की जर्जर स्थिति, कानून-व्यवस्था और बारिश से फसलों की तबाही जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्षी विधायकों ने इन मुद्दों पर सवाल लगाए हैं, जिनका ब्यौरा विधानसभा ने जारी किया है।
बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने पूछा है कि अगस्त 2024 में निकाली गई 5600 पुलिस पदों की भर्ती अब तक अटकी क्यों है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार युवाओं से रोजगार के नाम पर केवल वादे करती है, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती। यहां बता दें कि इस भर्ती को सरकार वापस ले चुकी है। इसके लिए अभी तक नये सिरे से आवेदन नहीं मांगे गए हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट सत्र के दौरान 15 जुलाई, 2025 तक राज्य की सभी सड़काें की मरम्मत का एलान किया था। मुलाना से विधायक पूजा और अन्य विपक्षी विधायक सवाल उठाएंगे कि सरकार की डेडलाइन के बाद भी प्रदेश में सड़काें की हालत जर्जर क्यों है। कई क्षेत्रों से विधायक अपनी सड़काें और पुलिया के अधूरे काम का मुद्दा उठाने वाले हैं।
डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल ने फोन कॉल के जरिए धमकी और वसूली के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार से जवाब मांगा है। विपक्ष का कहना है कि राज्य में अपराधी बेखौफ हैं और सरकार के पास साइबर निगरानी की ठोस व्यवस्था तक नहीं है। बल्लभगढ़ और जगाधरी के विधायक बरसात के बाद शहरों में जलभराव और सीवरेज ढांचे की कमजोरी पर सवाल करेंगे। दूसरी ओर, किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
