
भाेपाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हाेने जा रहा है। यह सत्र 8 अगस्त तक चलेगा। सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। विधायक इस दौरान सवाल पूछ सकेंगे। इस बार मानसून सत्र हंगामेदार हाे सकता है, जिसकाे लेकर विपक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा में विपक्ष भर्ती परीक्षा गड़बड़ियों के मामलों को मुद्दा बनाएगा। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार भी किया है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मंगलवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा में सरकार को हमारे सवालों का जवाब देना होगा। सरकार नहीं प्रदेश में बड़ा खेल चल रहा। भर्ती परीक्षाओं में घोटाले हो रहे। घोटालों को लेकर सरकार से पूरी ताकत के साथ सवाल पूछेंगे। पटवारी से लेकर शिक्षकों की भर्ती हो या नर्सिंग घोटाला, आरक्षक भर्ती से लेकर इंस्पेक्टर भर्ती में घोटाला। प्रदेश को लूटने पर सरकार आमादा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि आरक्षण से लेकर व्यापमं से जो घोटाला शुरू हुआ है। नर्सिंग व व्यापमं घोटाला हो इंस्पेक्टर की भर्ती के मामले को पूरी जोर-जोर से उठाएंगे। प्रमोशन में रिजर्वेशन मामले को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- सरकार नहीं चाहती प्रमोशन में आरक्षण मिले। मामले में देरी सरकार की साजिश है। पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश यात्रा को लेकर भी निशाना साधा है। उन्हाेंने कहा कि सीएम दुबई से स्पेन जाएंगे। निवेश के नाम पर यात्रा हो रही है। यात्राओं से कांग्रेस को दिक्कत नहीं है। बस सरकार बताए कितना हुआ खर्च और कितना आया निवेश। विधानसभा में सरकार रिपोर्ट पेश करें।
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के आराेपाें पर बीजेपी ने पलटवार किया है। विधायक भगवान दास सबानानी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने आरक्षण के मामले को बिगाड़ा है। बीजेपी सरकार मामले पर पूरी ताकत से लगी है। सरकार चाहती है कि आरक्षित वर्ग को लाभ मिले। कांग्रेस ने कभी काम अच्छे नहीं किए। न्यायालय का निर्णय स्वीकार्य होगा। हरदा मामले पर सबनानी ने कहा कि कांग्रेस जाति, वर्ग संघर्ष की राजनीति करती है। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, घटना दुर्घटना हुई है, कानून के हिसाब से कार्रवाई भी कर रहे हैं। कांग्रेस और दिग्विजय सिंह आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। भाइयों के बीच का विवाद है, निराकरण भी होगा, इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं है। तरक्की से कांग्रेस को दिक्कत क्यों। सीएम डॉ यादव लगातार निवेश के लिए काम कर रहे है। प्रदेश, देश समेत विदेश में भी निवेश के लिए पहल कर रहे है। हर संभावनाओं पर मंथन हो रहा है। अपार सफलता भी मिल रही। कांग्रेस प्रदेश की तरक्की में हमेशा बाधा साबित हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
