
धमतरी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।धमतरी जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत सिहावा के उद्गम स्थल गणेश घाट के कुछ ही दूरी पर सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित एनीकट निर्माण स्थल का ग्रामीणों ने विरोध किया है। 11 सितंबर को ग्रामीणों ने घटना स्थल पहुंचकर स्थल का मुआयना किया।
ग्रामीण संजय सारथी और अन्य लोगों का कहना है की एनीकट निर्माण इसलिएस्थल को बदलकर, प्रस्तावित स्थान से और 100, 200 मीटर आगे बनाया जाए। ग्रामीणों के अनुसार शासन द्वारा प्रस्तावित निर्माण स्थल महानदी उद्गम स्थल के साथ बिल्कुल सटा हुआ है ऐसे में एनीकट निर्माण के बाद पानी के साथ बह कर आया हुए मलबा, कीचड़ आदि से महानदी उद्गम स्थल पट जाएगा। एनीकट निर्माण स्थल को प्रस्तावित स्थल से और अधिक दूरी पर बनाया जाए। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के एसडीओ एमआर साहू को ज्ञापन सौंपकर निर्माण स्थल को बदलने कहा है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
