
नैनीताल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । भीमताल विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जिला विकास प्राधिकरण के विस्तार को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने तीव्र विरोध दर्ज कराया है।
राज्यपाल की ओर से 4 अगस्त को जारी राजपत्र अधिसूचना में ग्राम पंचायत जंगलिया गांव, हरीनगर सलड़ी, जंतवाल गांव, चांफी सहित धारी और रामगढ़ विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण के दायरे में शामिल किया गया है।
इस निर्णय पर जंगलिया गांव की ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने कहा है कि बिना पंचायत की सहमति के वह किसी भी अधिकारी को ग्राम पंचायत में प्रवेश नहीं करने देंगे और शासन के इस कदम का डटकर विरोध किया जाएगा।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह कुल्याल ने इसे भाजपा सरकार का तुगलकी फरमान बताते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि पूरे क्षेत्रवासियों को साथ लेकर उग्र आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विरोध को प्रभावी बनाने के लिए सभी संगठनों और ग्रामीणों को एकजुट किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
