RAJASTHAN

हाईकोर्ट की एक बेंच बीकानेर ले जाने का विरोध

jodhpur

जोधपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ की एक बेंच बीकानेर में ले जाने की प्रक्रिया का कड़ा विरोध जताया है। इस संबंध में गुरुवार को न्यू हाईकोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इसके विरोध में अधिवक्ता शुक्रवार को एक दिन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे।

एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने कहा कि यदि समय रहते सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिवक्ता समुदाय मजबूर होकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने पर भी विचार करेगा।अधिवक्ताओं का कहना है कि मुख्य पीठ को विभाजित करने से न्यायिक कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और आमजन को भी असुविधा होगी। उन्होंने मांग की है कि सरकार अधिवक्ताओं और न्यायिक प्रणाली के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top