
वाराणसी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सावन माह में पंचकोशी मार्ग पर पदयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए धर्मशालाओं में पुलिस चौकी खुलने लोगों ने फिर से विरोध शुरू कर दिया है। पर्यटन विभाग की तरफ से बनाई गई धर्मशालाओं में पुलिस चौकी होने से पदयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाइयां होती है।
इस संबंध में स्थानीय लोग विनोद, अजय बताते हैं कि पंचकोशी यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सामान्य रूप से पुलिस कर्मियों की तैनाती हुई थी, जो बाद में पुलिस चौकी का रूप ले ली।
इस संबंध में राजा तालाब सर्किल के एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को मीडिया से कहा कि रामेश्वर मंदिर सहित तमाम धार्मिक स्थलों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी को धर्मशाला में रखा गया था। मेरे कार्यकाल के पहले से पुलिस चौकी धर्मशाला में संचालित हो रही है। इस संबंध में स्थानीय लोगों की तरफ से जो कहा जा रहा है उसे लिखित में दिया जाए। पुलिस चौकी से धर्मशाला व्यवस्थापकों को कोई कठिनाई होती है तो तत्काल पुलिस चौकी मौके से हटा ली जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
