West Bengal

उत्तरपाड़ा में फिर अवैध पेड़ कटाई, स्थानीय लोगों का विरोध

अवैध पेड़ कटाई

हुगली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के उत्तरपाड़ा नगरपालिका क्षेत्र के 9 नंबर वार्ड में फिर एक बार अवैध रूप से पेड़ काटने की घटना सामने आई। दिनदहाड़े चल रही पेड़ कटाई का जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो लकड़हारे काम छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है। नगरपालिका के वाइस चेयरमैन ने भी साफ कहा कि अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस पेड़ कटाई के लिए विभाग से कोई अनुमति नहीं दी गई थी। नपा चेयरमैन को फोन पर सूचित करने के बाद आश्वासन मिला है कि उस जगह पर आगे कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा।

स्थानीय लोगों का सवाल है कि आखिर क्यों हर बार आम लोगों को आगे आकर विरोध करना पड़ता है? स्थानीय प्रशासन पहले से ही ऐसे मामलों पर रोकथाम क्यों नहीं करता?

इस बीच, वाइस चेयरमैन ने कहा कि आने वाले दिनों में बोर्ड मीटिंग में वार्ड स्तर पर अवैध पेड़ कटाई रोकने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top