
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेताओं ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) श्रेणी के कर्मचारियों की मांगों को लेकर हंगामा किया।
विपक्ष के नेता अंकुश नारंग के नेतृत्व में आआपा पार्षदों ने सदन में नारेबाजी की और ‘वेतन चोर, गद्दी छोड़ो’ जैसे नारे लगाए। इस दौरान नारंग और आआपा के अन्य पार्षदों ने सर पर काली पट्टी बांधकर 5,200 डीबीसी कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में विरोध किया।
अंकुश नारंग ने सदन में बोलते हुए एमसीडी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली का निगम जनता के टैक्स से चलता है । कर्मचारी सड़क पर हैं, सफाई ठप है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को ही हड़ताल की चेतावनी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी समान वेतन, मेडिकल अवकाश, अर्जित लीव और मृत्यु के मामले में परिवार को नौकरी जैसी बुनियादी मांगों के लिए धरने पर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
