Maharashtra

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर जमीन घोटाले का आरोप, विपक्ष आक्रामक

मुंबई, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी अमीडिया होल्डिंग्स एलएलपी पर 1,804 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य वाली ज़मीन सिर्फ़ 300 करोड़ रुपये में खऱीदने का सनसनीखेज आरोप गुरुवार को विपक्ष ने लगाया है।

ख़ास बात यह है कि इस खऱीद के सिर्फ़ दो दिन के भीतर ही स्टांप शुल्क माफ़ करने का आदेश जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि इस मामले की विस्तृत जानकारी मंगा कर वे उचित निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वरिष्ठ समाजसेविका अंजली दमानिया ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से फोन पर बात की और इस खरीद-विक्री के व्यवहार को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह खुद इस मामले में राजस्वमंत्री से मुलाकात करेंगी। इसके बाद राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वे भी इस मामले की जानकारी ले रहे हैं।

शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि पार्थ पवार की कंपनी ने 1800 करोड़ की ज़मीन 300 करोड़ में खरीदी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में स्टाम्प शुल्क के रूप में केवल 500 रुपये का भुगतान किया गया था। अंबादास दानवे ने यह जमीन महार वतन की है , जिसकी खरीद -विक्री का व्यवहार नहीं हो सकता है। दानवे ने यह कहा कि उपमुख्यमंत्री के बेटे पार्थ पवार की कंपनी अमीडिया, जिसकी पूंजी मात्र 1 लाख रुपये है, उस कंपनी ने 1800 करोड़ रुपये की ज़मीन 300 करोड़ रुपये में किस तरह खरीदा। इसी तरह का आरोप कांग्रेस नेता विजय बडेट्टीवार ने भी लगाया है। इस मामले में अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने कहा कि उन्होंने कोई गलत व्यवहार नहीं किया है। पार्थ पवार ने कहा कि वे इससे अधिक कुछ नहीं बोलेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव