RAJASTHAN

नर्सिंग भर्ती में निविदा प्रणाली का जताया विरोध

jodhpur

जोधपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर द्वारा 302 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती निविदा प्रणाली से किए जाने के विरोध में आज महात्मा गांधी चिकित्सालय में गेट मीटिंग आयोजित की गई। यह विरोध संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र बड़वाल के निर्देश पर हुआ।

गेट मीटिंग के दौरान अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर संगठन की प्रतिनिधि तेज कंवर ने कहा कि निविदा प्रथा न केवल नर्सिंग कैडर के लिए बल्कि मरीजों के लिए भी अहितकारी है। उन्होंने बताया कि संगठन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात चिकित्सा मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहा है। संगठन के पदाधिकारी बस्ती राम ने आरोप लगाया कि निविदा प्रणाली स्थाई नर्सिंग पदों को धीरे-धीरे समाप्त करने की पूर्व योजना का हिस्सा है, जिससे भविष्य में स्थाई पद पूरी तरह समाप्त हो सकते हैं। गेट मीटिंग में बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर रमेश परिहार, बिनु गुप्ता, महादेवी शर्मा, रामेश्वर इंदालिया, प्रभा नेगी, इंद्रा सोलंकी, गोकुल पटेल सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top