Uttrakhand

वित्तीय बाजार में निवेश व आजीविका दोनों के अवसर : राजीव

हरिद्वार, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एसएमजेएन पीजी कालेज में वाणिज्य संकाय एवं सहसंयोजक राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान द्वारा युवा नागरिकों के लिए वित्तीय शिक्षा पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में छात्रों को जानकारी उपलब्ध कराई ।

राजीव जैन ने द्वितीय बाजार में निवेश की प्रक्रिया को लाइव डेमो द्वारा छात्रों को समझाया। उन्होंने कार्यशाला के द्वितीय सत्र के दौरान म्युचुअल फंड में निवेश प्रतिभूति, बाजार में निवेश करते समय सावधानियां व सतर्कता की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने वित्तीय बाजार में निवेश के साथ-साथ आजीविका के बारे में भी छात्रों से विस्तृत चर्चा की।

कार्यशाला के दौरान कालेज प्राचार्य प्रोफेसर एसके बत्रा ने छात्रों से कार्यशाला से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रोफेसर बत्रा ने छात्रों को बताया कि निवेश बाजार में ऑपरेटर की भूमिका ही महत्वपूर्ण होती है। जिसे निवेश के जोखिम की पूर्ण जानकारी होती है और वह अंशधारकों की जेब से पैसा निकालने की तकनीक जानता है। उन्होंने कहा कि निवेश बाजार में निवेशक जितना अधिक जोखिम वहन करने की क्षमता रखता है, वही बाजार से अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने छात्रों से भी आव्हान किया कि निवेश बाजार की पूर्ण जानकारी के पश्चात ही निवेश बाजार में कदम रखना चाहिए। एनएसआईएम द्वारा आयोजित परीक्षा में समता शर्मा बीकॉम की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उसे स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यालय के समापन पर प्राचार्य प्रोफेसर एसके बत्रा ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता राजीव जैन, जलज जैन, प्रतीक कश्यप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ एमएम गुप्ता, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ एमके सोही, विनय कुमार थपलियाल, डॉ संजय माहेश्वरी, अंकित बंसल, डॉ गीता शाह, श्रीमती आस्था आनंद, वैभव बत्रा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top