
धर्मशाला, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत एक गाड़ी से 19.76 ग्राम अफीम बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी जिला पुलिस नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना ज्वाली के तहत जखाड़ा चौक में गश्त के दौरान चंदन कुमार पुत्र देव राज निवासी चलवाड़ा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा की गाड़ी नम्बर एचपी 12-एफ-3645 की तलाशी के दौरान 19.76 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उपरोक्त आरोपी को गिरफतार किया है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
