HimachalPradesh

सीएसपी का काम करने वाले संचालकों ने विजिलेंस को सौंपा ज्ञापन

धर्मशाला, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । निजी कंपनी के माध्यम से बैंक का कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) का काम करने वाले संचालकों ने वीरवार को एएसपी विजिलेंस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संचालकों ने विजिलेंस से कंपनी द्वारा अतिरिक्त राशि काटने की जांच कर पैसा वापिस दिलाने की मांग की है। सीएसपी संचालक राजेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से विभिन्न सेवाओं के नाम पर कंपनी द्वारा बैंक केपिटल से पैसे काटे जा रहे थे। इस बारे पूछने पर जवाब मिलता था कि आपका टीडीएस कटा है, जो रिफंड हो जाएगा। ऐसे में हर सीएसपी संचालक के साल में करीब साढ़े चार हजार रुपये काटे गए। उन्होंने बताया कि पहले कमीशन मिलती थी, उसमें से टीडीएस कटता था, जबकि बाकी पेमेंट संचालकों के बैंक खाते में आ जाती थी। अब टीडीएस के नाम पर वर्किंग केपिटल से पैसा काटा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा जो सीएसपी संचालकों के अतिरिक्त पैसे काटे गए हैं, उसकी जांच कर पैसे वापिस दिलाए जाएं, यह मांग विजिलेंस विभाग से की गई है। उन्होंने बताया कि एएसपी विजिलेंस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top