
हरिद्वार, 28 जून (Udaipur Kiran) । सिडकुल थाना पुलिस ने आपरेशन लगाम के तहत कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है।
पुलिस सूत्राें के मुताबिक आपरेशन लगाम के तहत सिडकुल थाना पुलिस ने एएनटीएफ टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए केबिन केयर तिराहा रोशनाबाद हरिद्वार से बाइक सवार एक आरोपित को शक होने पर रोका। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 08 किलो, 158 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता इमरान उम्र 34 वर्ष पुत्र ईनाम मौ. इकरापुर कस्बा कैराना जिला शामली उ.प्र. बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
