

गोरखपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज अपने गृह नगर गोरखपुर स्थित आकाशवाणी स्टूडियो पहुँचे, जहाँ उनका अभूतपूर्व और गरिमामय स्वागत किया गया। इस अवसर ने आकाशवाणी गोरखपुर परिवार को गौरव और आत्मीयता से भर दिया।
स्टूडियो आगमन पर अभियांत्रिकी प्रमुख राहुल सिंह तथा कार्यक्रम प्रमुख मनीष कुमार द्विवेदी ने पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल का अभिनंदन किया। तत्पश्चात् शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया और स्मृति-चिह्न प्रदान कर इस ऐतिहासिक क्षण को चिरस्मरणीय बना दिया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर आकाशवाणी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ उद्घोषक सर्वेश दुबे की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। श्री दुबे ने दशकों तक आकाशवाणी गोरखपुर को अपनी सधी हुई आवाज़, गरिमामयी शैली और उत्कृष्ट प्रस्तुति से नई पहचान दी है। उनके स्वर न केवल पूर्वांचल, बल्कि दूरदराज़ क्षेत्रों में भी श्रोताओं के बीच लोकप्रिय रहे हैं। राज्यपाल स्वयं भी उनके योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें आकाशवाणी की गौरवमयी परंपरा का आधारस्तंभ बताया।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने ऑपरेशन सिंदूर का विशेष उल्लेख किया और इसे भारत की सामरिक शक्ति, सैन्य कौशल तथा अटूट राष्ट्रीय संकल्प का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा— “ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की सुरक्षा, गरिमा और स्वाभिमान का सजीव प्रतीक है।”
राज्यपाल ने आकाशवाणी गोरखपुर की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ के प्रसारण समाज में देशभक्ति, जागरूकता और नैतिक मूल्यों के संवाहक हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आकाशवाणी इसी प्रकार अपनी विशिष्ट भूमिका निभाते हुए राष्ट्रनिर्माण में योगदान करता रहेगा।
आकाशवाणी गोरखपुर परिवार ने इस आगमन को ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण अवसर मानते हुए कहा कि राज्यपाल की उपस्थिति और वरिष्ठ उद्घोषक सर्वेश दुबे जैसे दिग्गज प्रसारक की गरिमामयी सहभागिता ने इस क्षण को और अधिक ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम अधिशासी नूर मुहम्मद, प्रसारण अधिशासी दीपांकर कुमार मिश्र, अंकिता मिश्रा, आलोक कुमार, मनोज कुमार यादव तथा सहायक अभियंता के. सी. श्रीवास्तव एवं श्री डी. बी. सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
