
जोधपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड के मारवाड़ छापरी-खजवाना-मारवाड़ मुंडवा स्टेशनों के मध्य सम्पूर्ण रेल पथ नवीनीकरण कार्य के चलते तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12489 श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस 16 नवंबर से 14 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 22632 बीकानेर-मदुरै सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवंबर से 14 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को बीकानेर से अपने निर्धारित प्रस्थान समय से एक घंटे की देरी से रवाना होगी।
वहीं ट्रेन संख्या 21903 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवंबर से 14 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय पर चलेगी लेकिन जोधपुर-मेड़ता रोड रेलखंड पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश