RAJASTHAN

कोलकाता के लिए स्पेशल रेलसेवा का संचालन

jodhpur

जोधपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-कोलकाता-जोधपुर (एक ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04837 जोधपुर- कोलकाता स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से 24 अक्टूबर को 22.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर शनिवार को 340 बजे आगमन व 3.50 बजे प्रस्थान कर रविवार को 12.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04838, कोलकाता-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 26 अक्टूबर को कोलकाता से 15.25 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर सोमवार को 22.55 बजे आगमन व 23.05 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 4.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, एनएससीबी जंक्शन गोमो, धनबाद, प्रधान खांटा जंक्शन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बेण्डेल और नैहाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top