RAJASTHAN

साबरमती एक्सप्रेस का संचालन आंशिक रूप से रद्द

jodhpur

जोधपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में तकनीकी कार्य के कारण साबरमती-जोधपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों के संचालन में अस्थाई परिवर्तन किया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पालनपुर-अहमदाबाद रेलखंड के मध्य जगुदन स्टेशन पर तकनीकी कार्य को लिए गए ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को रविवार को जोधपुर से आबूरोड के बीच ही संचालित किया गया था। इसी क्रम में वापसी मार्ग में ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस सोमवार को आबूरोड से जोधपुर स्टेशनों के बीच ही चलेगी। अत: यह ट्रेन साबरमती से आबूरोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश