RAJASTHAN

कोटा–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रारंभ

कोटा–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रारंभ

काेटा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में जम्मू तवी–शहीद कैप्टन तुषार महाजन तथा पठानकोट जंक्शन–जम्मू तवी रेलखंड के बीच भूस्खलन के कारण पिछले दिनों रेल यातायात प्रभावित हुआ था, जिसके चलते कोटा मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से निरस्त किया गया था। अब मार्ग पर मरम्मत एवं यातायात बहाली का कार्य पूर्ण होने के पश्चात इन ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 19803 कोटा–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का संचालन 01 नवम्बर 2025 से तथा गाड़ी संख्या 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–कोटा एक्सप्रेस का संचालन 02 नवम्बर 2025 से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पुनः प्रारंभ किया जाएगा।

यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top