RAJASTHAN

आठ विशेष ट्रेनों का संचालन रविवार को

अजमेर मंडल से संबंधित 14 त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन 24 को होगा

अजमेर, 25 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार के मद्देनजर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत रविवार 26 अक्टूबर को अजमेर स्टेशन से आठ विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार के कारण भीड़ नियंत्रण से संबंधित व्यवस्थाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है और अधीनस्थ अधिकारियों को सभी संबंधित व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की सुविधा न हो। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया के साथ-साथ मंडल कार्यालय में वार रूम स्थापित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की यात्रियों से असुविधा संबंधित शिकायत आती है तो तुरंत उस पर कार्रवाई करते हुए राहत प्रदान की जा सके। अजमेर स्टेशन से 26 अक्टूबर को संचालित होने वाली जो विशेष ट्रेनों हैं उसमें शामिल हैं:- अजमेर- भिवानी स्पेशल अजमेर स्टेशन से 17:30 बजे रवाना होगी, साबरमती- गोरखपुर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 16:00 बजे आएगी और 16:10 बजे रवाना होगी, बरौनी -राजकोट अजमेर स्टेशन पर 15:50 बजे आएगी और 16:00 बजे रवाना होगी, अजमेर -बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अजमेर स्टेशन से 6:35 बजे रवाना होगी। गोरखपुर- साबरमती स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 7:10 बजे आएगी और 7:20 बजे रवाना होगी, साबरमती- बेगूसराय स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 21:00 बजे आएगी और 10 मिनट के ठहराव के पश्चात 21:15 बजे रवाना होगी, उदयपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 16:35 बजे आएगी और 16:45 बजे रवाना होगी, मदार जंक्शन -रोहतक स्पेशल मदार जंक्शन से 4:30 बजे रवाना होगी। इस प्रकार इन 08 विशेष ट्रेनों में चार अजमेर स्टेशन से रवाना होगी और चार अजमेर स्टेशन पर ठहराव करते हुए अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान करेगी। 22 अन्य ट्रेनों में कुल 25 विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सीटें मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top