
नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने ऑपरेशन कवच 10.0 के तहत 24 घंटे की कार्रवाई में नशे के सौदागरों, अवैध शराब बेचने वालों, हथियारबंद अपराधियों और जुआरियों पर शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस ने कुल 6 एनडीपीएस केस दर्ज कर 12 आरोपितों को पकड़ा और 19.084 किलो गांजा व 10.56 ग्राम स्मैक बरामद की। वहीं, एक्साइज एक्ट में 18 मामले दर्ज कर 18 गिरफ्तारियां हुईं और 2328 क्वार्टर, 42 हाफ बोतल, 98 पाउच व 162 बीयर बोतल/कैन बरामद किए गए।
इसके अलावा आर्म्स एक्ट में 7 मुकदमें दर्ज कर 7 बदमाशों से 6 चाकू, 1 देशी कट्टा और 2 कारतूस जब्त किए गए। जुआ अधिनियम में 10 मामले दर्ज कर 21 आरोपितों को पकड़ा गया और 10,320 दांव की रकम व 58 ताश की गड्डियां बरामद हुईं। पुलिस ने 5 घोषित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया और 278 वाहन जब्त किए।
कुछ बड़े एक्शन
-किशनगढ़ से तीन गिरफ्तार – एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक गोदाम से 16.486 किलो गांजा और 271 शराब की बोतलें बरामद कीं। तीन आरोपित नविता, सुशांत और गोपाल गिरफ्तार।
-सागरपुर से दो नशा तस्कर दबोचे पुलिस ने संतोष राय उर्फ बंगाली और इर्फान को पकड़ा और 1.6 किलो गांजा बरामद।
-सागरपुर से स्मैक तस्कर रोहित उर्फ मन्नू से 10.56 ग्राम स्मैक बरामद, आरोपित पर पहले भी 9 केस दर्ज।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने कहा कि इस अभियान का मकसद नशे और अपराध पर नकेल कसना है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
