Uttrakhand

ऑपरेशन कालनेमि : हरिद्वार पुलिस ने 4 ढोंगी बाबा काे किया गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमि  के तहत चार गिरफ्तार

हरिद्वार, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री धामी की पहल पर राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत थाना श्यामपुर पुलिस ने 4 बेहरुपिया बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये लोग साधु का भेष धारण कर लोगों को तंत्र-मंत्र, जादू-टोना आदि की कलाएं दिखाकर अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। गिरफ्तार होने वालो में योगेश पुत्र प्रेम सिंह (52), शिव कुमार वर्मा पुत्र दूधनाथ वर्मा, (55) , जयेश मिश्रा पुत्र बिहारी लाल, (59) व भावराव पुत्र दादूजी मडावीर, (59) शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top