
हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत थाना पिरान कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन और बहरुपिए बाबा गिरफ्तार किए गए।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में चलाए जा रहे आपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस फर्जी बाबाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसके तहत अभी तक सौ से अधिक फर्जी बाबाओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसी के तहत पुलिस ने तीन और फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बाबा जितेन्द्र उम्र 40 वर्ष पुत्र कुंवरपाल निवासी थाना दलपतपुर, जिला बिलारी उ.प्र. आधार कार्ड व अन्य पहचान सम्बन्धी कागजात नहीं दिखा पाया।
इसकी सूचना पुलिस ने आरोपित बाबा के घरवालो को देनी चाही तो घर का नम्बर भी नहीं दे पाया। मामला संदिग्ध होने पर गृह थाना बिलारी में जांच पड़ताल की गयी तो बाबा का वर्ष 2005 से लापता होना पाया व बिलारी थाने से इसके घर वालो का नम्बर मुहैया करवाया। परिजनों ने बताया कि वह 20 वर्षो से लापता है। परिजनों को जिंदा होने की भी आशा नहीं थी। थाना पिरान कलियर पहुंचे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शेष बाबाओं के नाम पते जैद उम्र 21 वर्ष पुत्र गुलजार निवासी नबाब गंज निकट मदीना मस्जिद सहारनपुर व रण सिंह उम्र 56 वर्ष, पुत्र कलिराम निवासी हीरा सिंह थाना सदर अम्बाला उप्र बताया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
