कछार (असम), 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने रविवार को लगातार दूसरे दिन फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ‘ऑपरेशन फेक डॉक्टर’ के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो फर्जी डॉक्टरों को धर-दबोचा है।
शनिवार को विश्वसनीय सूचना के आधार पर द्वारबंद थाना क्षेत्र के रोसेकांडी टीई में चल रहे एक फार्मेसी में छापा मारकर सुपाल रॉय (42) को डॉक्टर बनकर इलाज करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। फार्मेसी में एक तथाकथित डॉक्टर का चैम्बर भी बनाया गया था। पुलिस ने मौके से आवश्यक सामग्री जब्त कर मामला दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसके बाद 2 नवम्बर को एक अन्य मामले में पुलिस ने इंद्रजीत रॉय (39) को गिरफ्तार किया। वह सिलचर के तारापुर स्थित मां आयुर्वेद, ई एंड डी कॉलोनी में विजिटिंग डॉक्टर के रूप में मरीजों का इलाज कर रहा था। जांच में उसकी डिग्री संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उसके खिलाफ भी कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश