Uttrakhand

भारी बरसात से गौला बैराज में बढ़ी सिल्ट, गेट खोलेके खोले

gola barej me bhari baris ke bad gate khole jayenge

हल्द्वानी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । गौला बैराज के कैचमेंट में लगातार हो रही वर्षा से गौला नदी अपने साथ सिल्ट, रेता बहाकर ला रही है। सिल्ट, रेता गौला बैराज में जमा हो गई है। जिसे बैराज के गेट खोलकर उसे साफ किया जा रहा है। ताकी बैराज से पेयजल आपूर्ति सुचारू चल सके और बैराज को सिल्ट से होने वाले खतरे की संभावना से बचाया जा सके। आज 2:00 बजे से सिल्ट, रेता की निकासी के लिए गौला बैराज के गेट खोले गए। गेट खोलने के दौरान कुछ समय के लिए पेयजल आपूर्ति बाधित है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top