Uttar Pradesh

वाराणसी में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का खुला ताला, सुबह से जल चढ़ाने वालों की भीड़

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करते स्थानीय लोग ( वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में मदनपुरा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में लगाए गए ताला को स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद खोल दिया गया। सावन में पहली बार सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का ताला खुलने के बाद स्थानीय लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजन आरती की।

मदनपुरा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का वर्णन काशी खंड में आता है। इस मंदिर में पूजा का सावन में विशेष महात्म है। मंदिर के कपाट खुलने से शिव भक्त प्रसन्न हो गए हैं। स्थानीय अजय और आशीष ने बताया कि बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर का पट खुलने पर उन लोगों को बेहद खुशी है। आज उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बाबा से सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की है। सावन में बाबा को जल चढ़ाकर बेहद प्रसन्नता हो रही है।

शुक्रवार को सुबह से ही सिद्धेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए आसपास के दुकानदारों में भी बेहद खुशी है। मदनपुर में पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार राजू ने बताया कि भगवान के समीप रहने वाले भक्तों की रक्षा स्वयं महादेव करते हैं। हर हर महादेव के उदघोष से मंदिर खुलने का स्वागत करते हैं। सावन में पूजन सामग्री दुकानदारों की दुकान चलती है तो उससे परिवार चलता है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top