Uttar Pradesh

वाराणसी शहर दक्षिणी में स्थित एक और पीएचसी में खुला प्रसव कक्ष

धायक डॉ नीलकंठ जैतपुरा पीएचसी में

—विधायक डॉ नीलकंठ ने किया जैतपुरा पीएचसी में शिलान्यास,बोले— चिकित्सीय सेवा का उच्चीकरण हो रहा

वाराणसी,24 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को जैतपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रसव कक्ष के निर्माण का शिलान्यास किया। और उम्मीद जताई कि जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रसव की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

वर्ष 2022 में नीलकंठ तिवारी ने ही इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था। पूर्व में किराए में मकान में चल रहे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जब से अपने भवन में स्थानांतरित हुआ, तभी से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे पूर्व, विधायक कोनिया स्थित पीएचसी में भी एक प्रसव कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर चुके हैं । इस अवसर पर विधायक डॉ तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चिकित्सीय सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। चूँकि दक्षिणी विधानसभा में तंग गलियाँ काफ़ी है, जहाँ लोग निवास करते हैं । इमरजेंसी की स्थिति में बड़े अस्पतालों तक पहुँचना थोड़ा कठिन हो जाता है । ऐसे में स्थानीय पीएचसी में सुविधाओं का विस्तार होने से, नागरिकों को काफ़ी राहत मिल रही है । जल्द ही तय समय में प्रसव कक्ष का निर्माण पूर्ण होकर सुविधाएं शुरू की जाएगी। इस कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद विवेक जायसवाल, पार्षद रोहित जायसवाल, बृजेश जायसवाल आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top