Haryana

चुनौतियों से बड़े रखें हौंसले : ओपी सिंह

हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह वायरलैस पर पुलिस अधिकारियाें काे संबाेधित करते हुए

-पुलिस महानिदेशक ने कार्यभार संभालते ही की वायरलैस बैठक

-ठगों व बदमाशों के विरूद्ध चलाएं विशेष अभियान

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि विभाग के काम में चुनौतियां बहुत हैं लेकिन अपने हौंसलों को अगर चुनौतियों से बड़ा रखा जाए तो कामयाबी निश्चित रूप से मिलेगी।

कार्यभार संभालने के बाद ओपी सिंह ने विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को वायरलेस से संबोधित किया। मंगलवार को कार्यभार संभालने के बाद ओपी सिंह की प्रेस वार्ता रखी गई थी जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।

ओपी सिंह ने पुलिस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली में जवानों का योगदान अहम है जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन व सरकार को पुलिस से बड़ी उम्मीदें हैं। इन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए एक टीम भावना के साथ जी-तोड़ मेहनत करेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्य क्षेत्र में ठगों तथा बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग उनका परिवार है और हरियाणा जहां उनकी कर्मभूमि है वहीं उनके बच्चों की जन्म भूमि है। पुलिस महानिदेशक ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं। धैर्य और अनुशासन का पालन अनिवार्य है। डीजीपी ने कहा कि इस पद पर रहते हुए उनका प्रयास होगा कि वह जवानों तथा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के हित में कोई बड़ा निर्णय ले सकें।—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top