Jammu & Kashmir

ओपी हिल जयंती: भारतीय सेना ने बालनोई में आयोजित किया T10 क्रिकेट टूर्नामेंट

जम्मू,, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

मेंढर में ऐतिहासिक बैटल ऑफ ओपी हिल की डायमंड जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड, ऐस ऑफ स्पेड्स डिविजन के तत्वावधान में सीमा गांव बालनोई में पहली बार टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य ओपी हिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और सीमा क्षेत्र में रहने वाले युवाओं में खेल भावना, फिटनेस और टीमवर्क को बढ़ावा देना रहा।

आस-पास के गांवों की 6 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। रोमांच से भरे मैचों के बीच फाइनल मुकाबले में स्थानीय दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

कृष्णा घाटी ब्रिगेड के कमांडर ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को क्रमशः ऑरेंज कैप और पर्पल कैप प्रदान की। उन्होंने खिलाड़ियों की लगन, अनुशासन और खेल कौशल की सराहना करते हुए कहा कि सेना ऐसे आयोजनों के माध्यम से सीमा क्षेत्रों में शांति, सौहार्द व सेना-जनता संबंधों को और मजबूत बना रही है।

यह पहल उस साहस और एकता की भावना को जीवित रखने का प्रयास है जिसने बैटल ऑफ ओपी हिल को इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top